Sunday 6 June 2021

नगर निगम लाइसेंस कब और कैसे ले? | Nagar nigam license kya hai or kaise le

 Nagar nigam license  क्या होता है:-

आज दोस्तों यदि आप कोई शॉप ( केबिन ), ठेला, कोचिंग , स्टोर  या  शोरूम  शुरू करने वाले है या  आप ने शुरुआत कर ली हे और आप का ये जगह के अंदर आता हे तो आप को राज्य सरकार के nagar nigam डिपार्टमेंट में nagar nigam license के तहत अपनी दुकान का registration करवाना  होता हैं. दोस्तों यह लाइसेंस आप को केवल नगर पालिका और नगर निगम के अधिकार वाले क्षेत्र में ही दिया जाता हे. यह nagar nigam license आप को गाँव या क़स्बे में नहीं दिया जाता हे . गाँवों और कस्बो में आप Business Registration Number या udyam registration करवा सकते हे.


इसी nagar nigam license को nagar nigam Trade license भी कहते हे. यह रजिस्ट्रेशन पहले nagar nigam डिपार्टमेंट जा कर ऑफलाइन करवाना  होता था जो की अब कही कही Online भी  होते हैं. इसके लिए आपको अपने नगर निगम जा कर apply कर सकते हे.


फीस:- nagar nigam license fees राज्यों के अनुसार होती हे जो की 500 रूपये से लेकर 2000 रुपये तक होती हे.

nagar nigam license रजिस्टर करवाने के बाद सर्टिफिकेट आने मे 3 दिन से लेकर 30 दिन तक लग जाते हे. एप्लीकेशन मिलने के बाद nagar nigam इंस्पेक्टर आपकी एप्लीकेशन की सत्यता प्रमाणित करेगा. एक बार सभी प्रकार की जांच से संतुष्ट होने के बाद आपको लाइसेंस दे दिया जाता हैं. जो की 1 साल 3 साल और 5 सालो तक का होता हे. इसको 1,3,5 वर्ष बाद आप फिर से अपनी दूकान के लाइसेंस का नवीनीकरण करा सकते हैं.


Nagar nigam license  लेने के फायदे क्या हे:-

1 बिजनेस लोन लेने मे आसानी रहेगी.

2 सरकारी जुर्माने से छुटकारा.

3 बिजनेस पता या प्रूफ

4 बिजनेस मे सरकारी योजनाओ का फायदा.

5 टैक्स मे छुट.

6 आसानी से चालू खाता खुलवाने मे.


Nagar nigam license  के लिए किन किन Documents की जरुरत होती हे ?

तो दोस्तों यहाँ हमें nagar nigam license  के लिए निचे दिये गये Information और Documents की जरुरत होगी.


Information Required For Shop Registration online:-

1. Name of firm ( दुकान या बिजनेस का नाम )

2. Address of Firm ( दुकान या बिजनेस का पता )

3. Name of Manager ( दुकान या बिजनेस के संचालक का नाम )

4. Nature of Establishment  Nature of shop , ( बिजनेस का प्रकार और किसका )

5. Number of Employees in Establishment , ( कर्मचारियों की संख्या )

6. Day of Holiday, etc ( किस किस दिन ऑफिस बंद रहेगा )


Documents Required for nagar nigam license:-

1. पैन  कार्ड

2. आधार  कार्ड

3. पासपोर्ट साइज़ फोटो.

4. Rent Agreement( किराया नामा )

5. लाइट बिल

तो दोस्तों आप को ये सभी दस्तावेज इस nagar nigam license को लेते समय जरुरत पड़ेगी? इसके आलावा आप उपर दी गई एजेंसी से भी सम्पर्क कर सकते हे.

nagar nigam trade license

कोई भी व्यावसायिक रूप से प्रयोग में लाया जा रहा स्टोर रूम या गोदाम भी इसके के अंतर्गत ही आते हैं.

व्यवसायिक फैक्ट्री, सिनेमा हाल, होटल आदि जगह दुकान शब्द के अंतर्गत आती इसलिए इनके रजिस्ट्रेशन के लिए अलग प्रोसेस फॉलो करना होता हैं.


Nagar nigam licence renewal:-

दोस्तों इसके लिये आप को अपने Trade license या nagar nigam licence renewal के लिये renewal form भरना होगा और उसके साथ अपना पहले वाला लाइसेंस जिसे रिन्यूअल करवाना हे उसकी कॉपी इस फॉर्म के साथ लगाकर सारे डॉक्यूमेंट नगर निगम ऑफिस में जमा करवाना होगा. इसके हफ्ते भर बाद आप का nagar nigam licence renewal हो कर आ जायेगा.  nagar nigam licence renewal करवाने के लिये कम से का 15 दिन पहले अप्लाई करे.


Nagar nigam licence के फायदे:-

1. बिजनेस का प्रूफ

2. सरकारी बिजनेस लोन लेने में आसानी

3. सरकारी डेवलपमेंट के कार्यो से होने वाले नुकसान की भरपाई

4. सरकारी मुवावजा लेने में आसानी

5. हफ्ता वसूली से छुटकारा

6. क़ानूनी कारवाही से बचत 


दोस्तों इस लाइसेंस का सबसे बड़ा फायदा यह हे की निगम या डिस्ट्रिक्ट द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ का लाभ मिलता हे हो आपदा में होने वाले नुक्सान की भरपाई आसानी से हो जाती हे. इसके अलावा आप street style store बिजनेस करते हे तो आप को वह जगह किराये पर मिल जाती हे. बहुत की कम दामो में.यदि आप का बिजनेस यदि किसी सरकारी काम की वजह से बंद रहता हे तो आप को मुआवजा दिया जाता हे.

Trade license kha kha le sakte he:-

Ajmer,Alwar,Banswara,Baran,Barmer,Bharatpur,Bhilwara,Bikaner,Bundi,Chittorgarh,Churu,Dausa,Dholpur,Dungarpur,Hanumangarh,Jaipur,Jaisalmer,Jaisalmer,Jalor,Jhalawar,Jhunjhunu,Jodhpur,Karauli,Kota,Nagaur,Pali,Pratapgarh,Rajsamand,Sawai,Sikar,Sirohi,Tonk,Sri Ganganagar,Udaipur,ranchi,indore,jabalpur.

No comments:

Post a Comment