Wednesday 19 May 2021

जानिये Business Registration Number (BRN) कब और कैसे ले?

दोस्तों बिजनस का ख्याल आते ही सबसे पहला सवाल यही है कि इसके लिए कौन-कौन से रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस या मंजूरियां लेनी होंगी। वेसे तो इनकी लंबी लिस्ट है| पर बुनियादी रजिस्ट्रेशन Business Registration Number हे यह रजिस्ट्रेशन केवल आप को राजस्थान (Rajasthan) में ही मिलेगा क्यों की यह लाइसेंस या Registration राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाता हे. Rajasthan सरकार अपने छोटे से लेकर बड़े व्यवसाय को अपनी पहचान को साबित करने के लिए BRN को लागु किया हे. इसके साथ ही सभी छोटे और फुटकर व्यापारियों को सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सके.

Business Registration Number का सबसे बड़ा फायदा छोटे व्यापारी और सर्विस देने वालो के लिये हे क्योंकी उनका कोई ऑफिस या पर्मानेट काम करने की जगह नहीं होती. जेसे की थेले या रेडी पर सामान बेचने वाले जूते पालिश करने वाले या इलेक्ट्रिशियन , प्लम्बर आदी काम करने वाले को बिना किसी ऑफिस दिखाये यह Business Registration Number आसानी से मिल जाता हे. 

बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर लेने के लिये किन किन दस्तावेजो ( डॉक्यूमेंट ) की जरुरत पड़ेगी आइये जानते हे.

Business Registration Number(BRN) आवश्यक डॉक्यूमेंट:-

01. Aadhar Card (आधार कार्ड)

02. Pan Card (पैन कार्ड)

03. Signature (हस्ताक्षर)

04. Email ID ( ईमेल आईडी)

05. Mobile No ( मोबाइल नंबर)

06. Jan Aadhar Card (जन आधार कार्ड) यदि हो तो

BRN 16 अंको का नंबर होता हे वही 16 नंबर आप का लाइसेंस नंबर होता हे. लाइसेंस में मालिक का नाम , अपने बिजनेस का नाम और उसका पता दिया होता हे.

Business Registration Number(BRN) कहा से ले:- 

आप बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर राजस्थान सरकार के Directorate of Economics & Statistics डिपार्टमेंट जा कर अपने डॉक्यूमेंट और फॉर्म जमा कर अपना Business रजिस्टर करवा सकते हे.

इसके अलावा आप कंसलटेंट के द्वारा भी बनवा सकते हे यह सामान्य 200 से 500 रुपये में बन जाता. 

इसके साथ ही में आप को मेरी जानकारी के अनुसार सबसे सस्ता कहा मिलेगा उसकी जानकारी दे देता हु.

नाम      :- license wale

सम्पर्क    :- 85050 28787

वेबसाइट   :- www.licensewale.com

मेल आईडी :- Team@licensewale.com / licensewale@gmail.com 


बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर हमारे लिए अनिवार्य क्यों है?

बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर (बीआरएन) आपके बिजनेस को खास पहचान देता है। बीआरएन प्राप्त करने के बाद, संबंधित पंजीकरण प्राधिकरण व्यावसायिक गतिविधियों के सभी विवरण ऑनलाइन प्राप्त करेंगे जो आपकी फर्म/संस्थान के आसान पंजीकरण को सक्षम बनाता है।


Q क्या Business Registration Number के लिए कोई आईडी प्रूफ चाहिए?

ANS:- हां, आवेदक / फर्म के मालिक का आईडी प्रमाण अनिवार्य है। यदि मालिक / व्यक्ति अपने आधार / जनअधार नंबर के माध्यम से पंजीकरण करता है, तो BRN स्वचालित रूप से जारी किया जाता हे. मतलब की यह आधार को वेरीफाई करते ही BRN जारी हो जाता हे. तो यह लाइसेंस आप को 20 से आधे घंटे में मिल जायेगा.

Q यदि कंपनी पैन कार्ड का उपयोग आवेदन में अन्य आईडी प्रमाण के रूप में किया जाता है, तो क्या BRN मेरी Firm को जारी किया जाएगा?

ANS:- नहीं, क्योंकि आयकर के लिए फर्म/संस्था का पैन कार्ड आवश्यक हो सकता है लेकिन यहां BRN के मालिक/फर्म/संस्थान के निवासियों की पहचान अनिवार्य है। इसलिए मालिक/निवासियों का पहचान प्रमाण अनिवार्य है तो फर्म के पेन कार्ड से BRN नहीं मिलेगा.

Q क्या हम BRN को Update करवा सकते हे?

ANS:- जी हाँ , में यहाँ आप को बता दू की BRN को Update , Cancel या surrender , अपडेट BRN PRINT कर सकते हे


NGO के लिए Business Registration Number(BRN) कैसे ले :- 

NGO (गैर सरकारी संगठन) या VO (स्वैच्छिक संगठन) भी Business Registration Number के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन को सफलतापूर्वक जमा करने पर, NGO / VO के लिए यह बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जाता हे| फॉर्म पर आवेदक को उपर्युक्त जानकारी के साथ जमा करना होगा।


हालांकि, एनजीओ / वीओ के मामले में पंजीकरण के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारी का ध्यान रखना चाहिये|

यदि NGO/VO पंजीकृत है:-

2011-2012 से पहले पंजीकृत फिर सभी मामलों में 2011-2012 चुनें।

2011-2012 के बाद पंजीकृत होने के बाद संबंधित वर्ष का चयन करें।

यदि NGO / VO अनरजिस्टर्ड है, तो उस संबंधित अधिनियम का चयन करें जिसमें पंजीकरण भविष्य में किया जाएगा।


TAG:- Business registration number rajasthan, Business registration number india, Business registration number in rajasthan

Our Services City:-Ajmer,Alwar,Banswara,Baran,Barme,Bharatpur,Nhilwara,Bikaner,Bundi,Chittorgarh,Churu,Dausa,Dholpur,Dungarpur,Hanumangrah,jaipur,Jaisalmer,Jalore,Jhalawar,Jhunjhunu,jodhpur,Karauli,Kota,Nagaur,Pali,Pratapgrah,Rajsamand,Sawai madhopur,sikar,sirohi,sri ganganagar,tonk,udaipur.


No comments:

Post a Comment