Wednesday 12 May 2021

इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने के 10 फायदे ?

 हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये हे आप के फायदे का आर्टिकल दोस्तों तो में बता दू ये आर्टिकल हे .

Income Tax Return भरने या फ़ाइल करने के फायदे के बारे में.

तो दोस्तों आज हम फायदे बताने से पहले बता दे की अधिकांश लोग Income Tax Return के नाम से ही डरते हे और ना नुकुर करते जब भी इस टॉपिक पे बात होती हे| जेसे की हमारा तो Income Tax ही नहीं बनता तो हम क्यों भरे| तो दोस्तों में यहाँ ये बता देना चाहता हु की यदि हमारी इनकम ज्यादा नहीं हे की हम टैक्स भरे फिर भी हमें Income Tax Return भरनी चाहिए| यदि आप की इनकम 5 लाख रूपये से कम हे | तो आप को कोई टैक्स जमा करवाने की जरुरत नहीं होगी | बस आप को देना होगा टैक्स कंसलटेंट का चार्ज जो की 300 रूपये से लेकर 2000 रुपये तक होता हे. निचे आप की सुविधा के लिए एक टैक्स कंसल्टेंसी का नंबर भी दे देता हु| क्युकी मेरी Income Tax Return भी ये ही फाइल करते हे|

NAME             :-    AR TAX CONSULTANCY

CONTACT NO:-    85050 28787

PRICE            :-     300 RS

समय पर इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने के कई फायदे भी हैं. आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही 10 फायदे के बारे में बता रहा हु:

01. तो दोस्तों पहला हे TDS क्लेम के लिए आवश्यक:- 

अगर आपकी कमाई पर किसी ने टैक्स काटा (स्रोत पर कर कटौती यानी टीडीएस) है तो उसे वापस लेने के लिए Income Tax Return फाइल करना जरूरी है. अगर आप फ्रीलांसिंग या घर से बैठकर कोई काम करते हैं और आपकी आमदनी कर (टैक्स) योग्य नहीं है, फिर भी आपको पेमेंट करने वाला टीडीएस काट सकता है. अगर आपके साथ भी ऐसी ही स्थिति है तो आयकर रिटर्न भर कर आप टीडीएस रिफंड ले सकते हैं.  यदि आप Income Tax Return फाइल नहीं करते हे तो कटा हुआ पैसा नहीं मिलता आप को.

02. बैंक लोन, क्रेडिट कार्ड लेना सुविधाजनक:-

अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो Income Tax Return आपकी आमदनी साबित करने का सबसे पुख्ता सबूत है. होम या कार लोन के लिए बैंक ग्राहक से 2-3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न मांगते हैं. अगर आपके पास आईटीआर की कॉपी है तो आपको लोन मिलना बहुत आसान हो जाता है. और यहाँ एक जानकारी और दे दू इनकम फाइल करने की एक लास्ट डेट होती हे उसके बाद आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर सकते और यह साल में एक ही बार भरी जाती हे. तो 2 से 3 साल की आईटीआर लगातार भरवानी होगी हर साल. 

03. वीजा पाने में सुविधा:-

अगर आप कारोबार या नौकरी के सिलसिले में विदेश जाना चाहते हैं तो आपके लिए इनकम टैक्स रिटर्न जरूरी है. अधिकतर विदेशी दूतावास वीजा आवेदन में पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न मांगते हैं. अगर आपके पास आईटीआर है तो आपको अन्य व्यक्ति की तुलना में वीजा पाने में आसानी होती है.

04. कारोबार के लिए लाभदायक:-

यदि अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हे तो Income Tax Return बहुत महत्वपूर्ण है आप के लिये. इसके अलावा अगर आप किसी विभाग के लिए कॉन्ट्रेक्ट हासिल करना चाहते हैं तो आपको आईटीआर दिखाना पड़ेगा. किसी सरकारी विभाग में ठेका हासिल करने के लिए पिछले पांच साल का Income Tax Return रिटर्न देना पड़ता है. इसके अलावा प्रोजेक्ट के लिये लोन Income Tax Return के आधार पे ही दिया जाता हे |

05. बड़े लेन-देन में जरूरी:-

अगर आप अधिक पैसे का कोई लेन-देन करते हैं तो Income Tax Return आपके लिए मददगार साबित होता है. समय पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते रहने की वजह से प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने, बैंक में बड़ी रकम जमा करने, म्यूचुअल फंड में बड़े निवेश के बाद आपको Income Tax विभाग से नोटिस आने का खतरा नहीं होता |

06. पते का सबूत:-

इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी आपके घर या निवास का पक्का प्रमाण है. आप इसका उपयोग सभी सरकारी काम में कर सकते हैं. अगर आप आधार या पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आप Income Tax Return को पते के सबूत के तौर पर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

07. ज्यादा बीमा कवर मिलेगा:-

अगर आप एक करोड़ रुपये या उस से अधिक का बीमा कवर (टर्म प्लान) लेना चाहते हैं तो बीमा कंपनियां आपसे इनकम टैक्स रिटर्न मांग सकती हैं. वास्तव में वे आपकी आय का स्रोत जानने और उसकी नियमितता परखने के लिए Income Tax Return पर ही विश्वास करती हैं.

08. ब्याज से मिल सकती है राहत:-

अगर आपको इनकम टैक्स चुकाना है और समय पर आईटीआर फाइल नहीं कर पाते तो आपको देर से रिटर्न फाइल करने पर आयकर के साथ ब्याज चुकाना पड़ सकता है. इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 234A के तहत आप पर जुर्माना भी लग सकता है. समय पर इनकम टैक्स रिटर्न भर देने से आप जुर्माने या ब्याज से बच सकते हैं.

09. नुकसान (कैपिटल लॉस) की भरपाई:- 

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और उसमें कमजोरी की वजह से आपकी पूंजी घट जाती है तो इसे कैपिटल लॉस कहते हैं. समय पर आईटीआर भरने का फायदा यह है कि आप भविष्य में होने वाले इस तरह के लाभ से नुकसान को समायोजित (एडजस्ट) कर सकते हैं.

10. पैनल्टी से मुक्ति:-

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में अगर देरी हो जाती है तो आपको 10,000 रुपये तक जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. सही समय पर आईटीआर फाइल कर पैनल्टी से बचा जा सकता है, अगर आप सही समय पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं तो आपके पास इनकम टैक्स विभाग से नोटिस आने का खतरा भी नहीं होता.


No comments:

Post a Comment