Saturday 22 May 2021

जानिये Building And Other Construction Worker's (BOWC) Registration कैसे ले?

दोस्तों आज हम बताएँगे की Bowc Registration क्या होता और कब जरुरत बहुत सारे फैक्टरियों, सरकारी और प्राइवेट निर्माण कार्यों में construction ( कंस्ट्रक्शन ) ठेकेदार बनेने के लिये Bowc Registration की जरुरत पड़ती हे. इस लाइसेंस को लेने के बाद ही हम SUB contractor बन सकते. यह license या Registration लेने के बाद आप निर्माण से सम्बंधित काम कर सकते हे. इसके बाद आप भवन निर्माण का काम कर सकते हे इसके साथ PWD और पंचायतो में होने वाले Construction ( कंस्ट्रक्शन ) के कामो अपनी सेवाये दे सकते हे. दोस्तों साथ ही यह आपके बिजनेस का रजिस्ट्रेशन प्रूफ भी हो जायेगा. 

यह सभी Construction ( कंस्ट्रक्शन ) का काम करने वालो के लिये जरुरी license हे.

BOWC Registration की फीस सामान्यतया 500 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक होती हे यह फीस आप के पास कितने मजदूर हे उसपे डिपेंड करती हे.

BOWC Act में Registration कहा होगा:-

BOWC लाइसेंस आप लेबर डिपार्टमेंट ऑफिस जा कर करवा सकते हे.

इसके अलावा आप किसी कंसलटेंट से भी करवा सकते हे. यहाँ में आप को कंसलटेंट के नंबर दे देता हु जहा से आप का काम आसानी से हो जायेगा.

नाम       :- licensewale.com

संपर्क      :- 85050 28787

ईमेल      :- team@licensewale.com / licensewale@gmail.com 

BOWC Act में Registration के लिये जरुरी डॉक्यूमेंट :-

01. Aadhar card ( कांट्रेक्टर का आधार कार्ड )

02. Pan Card ( कांट्रेक्टर का पैन कार्ड )

03. Passport Size Photo ( पासपोर्ट साइज़ फोटो )

04. Signature (हस्ताक्षर)

05. Email ID ( ईमेल आईडी)

06. Mobile No ( मोबाइल नंबर)

07. Address Proof (लाइट बिल)

08. Rent Agreement ( किरायानामा यदि किराये पर हो तो)


दोस्तों  Bowc Registration के सर्टिफिकेट में आप को एक लाइसेंस नंबर मिलेगा साथ ही लाइसेंस में मालिक का नाम , अपने बिजनेस का नाम और उसका पता दिया होता हे.

दोस्तों यह लाइसेंस सभी राज्यों के लेबर डिपार्टमेंट में बनाया जाता हे तो इसके लाइसेंस आने की अवधि अलग अलग हो सकती हे राज्यों के अनुसार.

जब आप कांट्रेक्टर का काम ठीक से समझ लेते हैं और लाइसेंस आदि बनाकर सारी कानूनी आवश्यकताएँ भी पूरी कर लेते हैं तो अब समय आ गया है कि अपने बिजनेस का विस्तार करें और किसी व्यक्ति, कंपनियों और संस्था आदि से संपर्क कर कांट्रेक्ट प्राप्त करें और लेबर कांट्रेक्टर के रूप में कमाई शुरू करें.

आशा करते हैं अब आपको BOWC Registration क्या होता है ? BOWC कांट्रेक्टर क्या सेवाएं दे सकता है ? क्या जिम्मेदारी होती है ? BOWC कांट्रेक्टर कैसे बने और लेबर सप्लाई करने का काम कैसे शुरू करें ? अच्छे से समझ आ गया होगा यदि अभी भी आपके मन में कुछ सवाल हैं तो बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं.

इसके साथ हम आप को आगे आने वाले पोस्ट में Bowc act के बारे में जानकारी देंगे.

Bowc act पढने के लिये यहाँ क्लिक:- Bowc act क्या हे


Tag:- Bocw registration,Bowc act,Bowc Rajasthan,Bowc registration form,Bowc Registration rajasthan online apply, Bowc Registration rajasthan fees.bocw registration full procces.

This registration applicable on this states Andhra Pradesh,Arunachal Pradesh,Assam,Bihar,Chhattisgarh,Goa,Gujarat,Haryana,Himachal Pradesh,Jammu and Kashmir,Jharkhand,Karnataka,Kerala,Madhya Pradesh,Maharashtra,Manipur,Meghalaya,Mizoram,Nagaland,Odisha,Punjab,Rajasthan,Sikkim,Tamil Nadu,Telangana,Tripura,Uttarakhand,Uttar Pradesh,West Bengal,Andaman and Nicobar Islands,Chandigarh,Dadra and Nagar Haveli,Daman and Diu,Delhi,Lakshadweep,Puducherry

No comments:

Post a Comment