Monday 24 May 2021

जानिये केसे ले fertilizer seed & pesticides license?

दोस्तों आज हम आप को यहाँ बताएँगे की fertilizer seed & pesticides license ले कर दिनों की शॉप या दुकान केसे शुरू करेंगे. और कहा से इसका license मिलेगा और इनको लेने में किन किन डॉक्यूमेंट की जरुरत हे.

किसानो के लिए खेती में Seed, Fertilizer और Pesticide बहुत ही जरुरी है. बिना  Seed, Fertilizer और Pesticide के खेती करना आज के हिसाब से लगभग असंभव है. इसकी जरुरत खेती मे साल भर रहती है.

Fertilizer  Seed  &  Pesticides के प्रकार ?:-

दोस्तों खाद बीज दवा  कि Shop  का Licence कृषि विभाग द्वारा हमे दिया जाता है. Seed, Fertilizer और Pesticide का Licence इन तीनो का लाइसेंस  हमको अलग अलग बनवाना पडता है. एक ही व्यक्ती तीनो Licence भी  बनवा सकता है. और तीनो में से कोई एक लाइसेंस भी ले सकता हे. दोस्तों Fertilizer और Pesticide का License बनवाने के लिये हमे B.Sc. एग्रीकल्चर  कि डीग्री होनी जरुरी है. लेकीन Seed  के Licence के लिये हमे किसी भी तरह की डीग्री आवश्यकता नही होती हे.

पहले खाद और दवा के लिए लाइसेंस के लिए B.Sc रसायन विज्ञान से डिग्री का होना जरूरी था जो हाल ही मे सरकार ने 21 दिन का विशेष डिप्लोमा कराकर लाइसेंस देने की बात की. तो यह डिप्लोमा लेकर भी आप तीनो लाइसेंस ले सकते हे.

खाद-बीज की दुकान लाइसेंस के लिए दस्तावेज ? (Fertilizer Seed & Pesticides license Documents ):-

बीज उर्वरक लाइसेंस कैसे लेवे इसके लिए देश में कृषि विभाग कृषि आदान लाइसेंस जारी करता है.  आप को fertilizer seed & pesticides application form को भर कर कृषि विभाग में जमा करवाना होगा अपने डाक्यूमेंट्स के साथ.

01 आवेदन फार्म (seed license application form)

02. पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport  Size Photo)

03. आधार कार्ड (Aadhar Card)

04. पैन कार्ड ( Pan Card)

05. करंट अकाउंट की बैंक पासबुक ( Bank Pass Book)

06. दुकान या गोदाम का नक्शा ( Shop Blue Print)

07. योग्यता की डिग्री की फोटो कॉपी ( Degree)

08. GST सर्टिफ़िकीट ( GST Certificate )

09. फीस का चालान ( Fees challan )

और अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉक के कृषि अधिकारी से संपर्क करे |

Fertilizer Seed & Pesticides license  Fees कितनी होती हे:-

 Seed License के लिये 1000 रुपये,  Fertilizer Licence के लिये 1250 रुपये और Pesticide Licence के लिये 1500 रुपये के फिस लगती है. लेकीन यह फिस राज्यो के अनुसार अलग अलग हो रहती है. सभी राज्यों में लगभग 2000 रुपये से ज्यादा किसी एक लाइसेंस की फीस नहीं होगी. 

Fertilizer Seed & Pesticides  के लिये Principal Certificate:-

जिस किसी कंपनी या ब्रांड के Seed, Fertilizer और Pesticides को आप बेचने वाले है उस कंपनी से हमे Principal Certificate  लेना होगा. और आप ये Certificate  अपनी Application के साथ लगाना होगा. यह आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह ही देना होगा. 

Fertilizer Seed & Pesticides  के लिये No Objection Certificate:-

आप जिस जगह पर  उस एरीयाके पंचायत, नगर पालिका, या नगर निगम से ये Certificate बनवा ले और Application Letter के साथ लगा ले.

कृषि विभाग से ओ फॉर्म लेना है जरुरी

Fertilizer के Licence के लिये आप कृषि विभाग से औ फॉर्म ले कर इसे जरुर लगाये.

इसके बाद आपने ब्लॉक के कृषि अधिकारी से नक्शा सर्टिफाईड करे और Application ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराएं ऑनलाईन करना पॉसीबल नही है तो जिले के कृषि विभाग कार्यालय मे ये दस्तावेज जमा करा दे Licence बननेकी प्रक्रिया मे 28 से 30 दिन लगते है. Licence आने के बाद जीस कंपनीसे आप Seed, Fertilizer और Pesticide खरीदना जाहते है उस कंपनीसे ॲग्रीमेंट करके आप Seed, Fertilizer and Pesticide खरीद सकते है.

राजस्थान के  लिये आप को Business Registration Number BRN भी लेना होगा.

State in india where Applicable:- 

seed & pesticides license in rajsthan, States and Capitals,Andhra Pradesh,Arunachal Pradesh,Assam,Bihar,Chhattisgarh,Goa,Gujarat,Haryana,Himachal Pradesh,Jharkhand,Karnataka,Kerala,Madhya Pradesh,Maharashtra,Manipur,Meghalaya,Mizoram,Nagaland,Odisha,Punjab,Rajasthan,Sikkim,Tamil Nadu,Telangana,Tripura,Uttarakhand,Uttar Pradesh,West Bengal.jaipur ajmer


No comments:

Post a Comment