Wednesday 26 May 2021

Digital Signature क्या हे और कैसे बनवाये?

Digital Signature क्या हे और कैसे बनवाये:-

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आप को बताएँगे की डिजिटल सिग्नेचर कब यूज़ लिया जाता हे कितनी फीस रहती और कितने टाइप के digital signature (DSC) बनते हे. कोनसा कब बनाना चाहिये. और ऑनलाइन कहा से बनवा सकते हे.

 

दोस्तों हम कही न कही digital signature का नाम सुनते रहते हे. कही आप कंफ्यूज तो नहीं हो रहे की? अगर आप ये सोच रहे होंगे की आप अपने सिग्नेचर का फोटो लेकर उसको कहि भी यूज़ करते है तो उसे ही हम digital signature कहते है तो आप बिलकुल गलत है, आप इस पोस्ट को पढने के बाद आपके सारे डाउट क्लियर हो जायेंगे. दोस्तों यहाँ में एक जानकारी दे दू की क्लास 2 डिजिटल सिग्नेचर अब बनना बंद हो चुके हे.

Digital Signature कितने टाइप के होते हे:-

1. Class 3 Digital Signature Sign :-

A. किसी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराने या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए Class 3 Digital Signature Sign की जरूरत होती है।

B. Class 3 Digital Signature Sign प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की कंप्लायंस फाइल करने के काम आता हे. जेसे की ROC और GST रिटर्न फाइल और डायरेक्टर की KYC करने के काम आता हे.

C. इसके अलावा यह Import Export के दोरान , ट्रेडमार्क लेने के लिये, डिजिटल डॉक्यूमेंट को साइन करने में.

D. यह एक या दो साल के लिए इश्यू किया जाता है। इसके बाद Digital Signature को रिन्यू (RENEW) कराना पड़ता है।

2. Class 3 Digital Signature Sign & Encrypt:-

 Class 3 Sign & Encrypt Digital Signature  इ टेंडरिंग (E-Tendering), ट्रेडमार्क /पेंटेंट फाइलिंग जैसे कामों के लिए  जरूरी होता है। इसे एक या दो साल के लिए इश्यू किया जाता है। इस पीरियड के बाद यूजर को डिजिटल सर्टिफिकेट को रीन्यू कराना पड़ता है।

 

3. DGFT/DSC: यह डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट एक्सपोर्टर्स और इंपोर्टर्स के लिए होता है। इसके जरिये वे आपसी लेन-देन पूरी सुरक्षा के साथ कर पाते हैं।

Digital Signature बनाने में खर्चा कितना आयेगा?

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट की फीस अलग-अलग होती है। एक ही तरह के डिजिटल सर्टिफिकेट के लिए अलग-अलग एजेंसियों की कीमतों में फर्क हो सकता है। इसकी कीमते इनके टेक्निकल सपोर्ट की सुविधा के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती हे। यहां license wale की कीमतें बताई गई हैं.

license wale से Class 3 Digital Signature Sign 900 रूपये में 2 साल के लिये मिलेगा.

Class 3 Sign & Encrypt Digital Signature आपको 2200 रुपये में 2 साल का मिलेगा. 

DGFT/DSC आपको यहाँ 1900 रुपये में मिलेगा.

licensewale.com के कांटेक्ट नंबर 8505028787 और ईमेल आईडी team@licensewale.com

 

Digital Signature बनाने में जरुरी डॉक्यूमेंट:-

Class 3 Digital Signature Sign के लिये डॉक्यूमेंट:-

011.  आधार कार्ड (Aadhar card)

022.  पेन कार्ड (Pan card)

033.  ईमेल आईडी (E-mail ID)

044.  मोबाइल नंबर (Mobile number)


Class 3 Digital Signature Sign & Encrypt के लिये डॉक्यूमेंट:-

011.  आधार कार्ड (Aadhar card)

022.  पेन कार्ड (Pan card)

033.  ईमेल आईडी (E-mail ID)

044.  मोबाइल नंबर (Mobile number)

055.  G.S.T सर्टिफिकेट (G.S.T certificate)

066.  बैंक स्टेटमेंट (Bank statement)

नोट:- सभी की कॉपी कम्पनी के मालिक से हक़ताक्षर और कम्पनी की सील लगानी होगी.


DGFT Digital Signature के लिये डॉक्यूमेंट:-

01.  आधार कार्ड (Aadhar card)

02.  पेन कार्ड (Pan card)

03.  ईमेल आईडी (E-mail ID)

04.  मोबाइल नंबर (Mobile number)

05.  G.S.T सर्टिफिकेट (G.S.T certificate)

06.  बैंक स्टेटमेंट (Bank statement)

नोट:- सभी की कॉपी कम्पनी के मालिक से हक़ताक्षर और कम्पनी की सील लगानी होगी.

 

Digital Signature को समझने से पहले आपको इन चीज़ो को भी समझना बहुत जरूरी है

1. Encryption:-  दोस्तों Encryption मतलब है की हम अपने किसी टेक्स्ट में लिखे किसी चीज़ को या मैसेज को कन्वर्ट देते है एक सीक्रेट code के अंदर. जिसको समझ पाना नामुमकिन के बराबर होता हे.

2. Decryption:- इसका मतलब Encryption का ठीक उल्टा होता है इसमें हम किसी कोड भाषा में लिखे हुवे मैसेज या टेक्स्ट को कन्वर्ट कर देते है टेक्स्ट फॉर्म में या उसके ओरिजनल फॉर्म में.

3. Public Key :- दोस्तों Public Key  का मतलब ये होता है की जिसका use पूरी पब्लिक use कर सकती है किसी फाइल या फोल्डर या मैसेज को ओपन करने के लिए.

4. Private Key :- दोस्तों Private Key का मतलब होता है हम अपने मैसेज या किसी फोल्डर को लॉक कर देते है और उसे ओपन करने के लिए जिस पासवर्ड का use करते है उसे ही Private Key कहते है. जिसके पास यह key होगी वो इसका उपयोग कर डिजिटल सिग्नेचर का यूज़ कर सकता हे.

 

Tag:- digital signature kaise banwaye ajmer jaipur india, digital signature kaise banaye, digital signature what is, Best digital signature in ajmer Jaipur, digital signature provides, digital signature uses


No comments:

Post a Comment