Thursday 3 June 2021

दारु या शराब का ठेका केसे लेते हे ? | Daru ya Sharab ka theka kaise lete h.

दोस्तों आज हम यहाँ आप को जानकारी देने जा रहे हे की दारू या शराब का ठेका कैसे लेते हे. Daru ka theka लेने के लिये किन किन डॉक्यूमेंट की जरुरत रहती हे. Sharab ka theka लेने के लिये इसकी फीस कितनी होती हे यह सब हम यहाँ जानेंगे.


शराब का ठेका कैसे ले ( Daru ya Sharab ka theka kaise le):- 

Daru ka theka का बिजनेस बढ़िया और अच्छे मुनाफे वाला बिजनेस माना जाता है. क्यों की इसकी डिमांड साल भर बनी रहने के कारण इसमें नुकसान होने के चांस कम होते हे. इसमें अगर आपको daru या sharab का theka सही लोकेशन पर मिल जाये तो तब आप लाखो में कमा सकते है समझिये की पांचो अंगुलिया घी में. दोस्तों इस business के लिए आपका अनुभवी होना बहुत ही जरुरी है. पर इसके साथ  साथ साथ आपके पास अच्छा पैसा होना भी जरुरी हे. क्योंकी Daru ya Sharab ka theka या तो लोटरी सिस्टम से मिलेगा या फिर बोली लगा कर.

दोस्तों यहाँ में आप को Daru ya Sharab के ठेके कितने टाइप के होते ये ये बता देता हु.


शराब या दारू की दुकान के प्रकार (Daru ya Sharab ki shop ke types):-

Daru ya Sharab का theka  लेने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है. बिना लाइसेंस के हम Daru ka theka नहीं खोल सकते हैं. और यदि हम ऐसा करते हैं. तो यह कानूनन अपराध की श्रेणी में गिना जाता है. इसके लिये हमें गिरफ्तार किया जा सकता हे. NDPS एक्ट के तहत.

कि यह कितने प्रकार के होते हैं. तो दोस्तों मैं आपको यहाँ बताना चाहूंगा कि दारू या शराब अलग-अलग कंपनियां द्वारा बनाई जाती हे. इसमें देसी (Desi sharab) ,अंग्रेजी (angrezi sharab) के विभिन्न टाइप के ब्रांड होते हैं. सरकार ने इसे तीन भागों में विभाजित किया है !

1. देसी शराब की दुकान (Desi  sharab ki shop)

2. अंग्रेजी शराब की दुकान (Angrezi sharab ki shop)

3.  मॉडल शॉप (Modal shop)


1. देसी शराब की दुकान :- (Desi  daru ka theka)

Desi  daru ka theka लेने के लिये आप सरकार के द्वारा चयनित स्थान पर केवल देसी शराब की बिक्री करने की अनुमति दी जाती है. इसमें बिजनेस करने वाले को केवल Desi  daru बेचने के लिए लाइसेंस दिया जाता है. और इस लाइसेंस को प्राप्त करके बिजनेसमैन Desi  daru को खरीद और बेच सकता है.


2. अंग्रेजी शराब की दुकान :- (Angrezi daru ka theka)

जिस प्रकार से सरकार की तरफ से चयनित स्थानों पर देशी शराब बिजनेसमैन को बेचने और खरीदने की अनुमति दी जाती है. ठीक उसी प्रकार से Angrezi Sharab के लिए भी सरकार चयनित स्थान पर बिजनेसमैन को इसे बेचने एवं खरीदने की अनुमति दी जाती है.  Angrezi daru ke theke के लाइसेंस को प्राप्त करके आप बिलकुल आसानी से अंग्रेजी शराब की बिक्री और खरीदारी कर सकते हैं।


3. मॉडल शॉप :- (Modal shop)

इस प्रकार के लाइसेंस को बड़े-बड़े शहरों में बहुत ही गिने चुने मॉडल शॉप के लिए जारी किया जाता है. जिन्हें हम PUB , Wine cafe , liquor  BAR आदि के नामो से जानते. इसमें बिजनेसमैन अपने उपभोक्ताओं को अपनी BAR या cafe में बैठाकर उनकी पसंदीदा दारू और खाने की चीजो को सर्व करता है. और यह सब कुछ प्रोफेशनल तरीके से किया जाता है और मदिरा पीने वाले व्यक्ति भी ऐसे shop पर जाकर अपनी पसंदीदा daru या sharab को खरीद कर वहीं पर पी सकते हैं.


शराब की दुकान को खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-  (Documents required for liquor license)

Daru ya Sharab ka theka  या shop को खोलने के लिए लाइसेंस को प्राप्त करने की पहले हमें आवेदन करना होगा. और इसके लिए हमें कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी. बिना डॉक्यूमेंट आप Daru ya Sharab ka theke का लाइसेंस ले सकते. चलिए जानते हैं, कि शराब के लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी.


1. आवेदन करता का पैन कार्ड (Pan Card)

2. आवेंदन कर्ता का आधार कार्ड  (Aadhar Card)

3. डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (ऑनलाइन आवेदन करने के लिये) (Digital Signature)

4. हैसियत प्रमाण पत्र

5. चरित्र प्रमाण पत्र  (Character Certificate)

6. इनकम टैक्स रिटर्न  (Income Tax Return)

7. दो पासपोर्ट साइज फोटो (Passport  size photo )

यह भी पढ़े:- Cement  ki dukan ya shop kaise khole

दोस्तों दारू के ठेके लिये जरुरी हे की लोकेशन बढ़िया होनी चाहिये क्युकी सरकारे इसमें ठेकेदार को मंथली दारू बेचने का टारगेट दिया जाता हे. टारगेट पूरा नहीं करने पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाता हे. इसलिये daru के ठेके का चुनाव एकदम सही होना चाहिये.

Daru ka theka online form download click


शराब की दुकान कैसे ले? यूपी में Daru ka theka online कैसे अप्लाई करे:-

दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश में Desi  daru ka theka या Angrezi daru ka theka खोलना चाहते हैं. इसके लिए आपको 2021 में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है.

01. सबसे पहले यूपी आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (UP Abkari Vibhag Website)पर जाएं.

02. शराब की दुकान खोलने के एप्लीकेशन फॉर्म (UP Wine Shop E- Application Form 2021 )पर क्लिक करें.

03. अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.

04. इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आप इसमें भरे और आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे फोटो हस्ताक्षर हैसियत प्रमाण पत्र चरित्र प्रमाण पत्र को अपलोड करें. डॉक्यूमेंट 200 dpi से और अच्छे से स्कैन करे.

05. एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें.

अब आप Application Form for Uttar Pradesh Wine Shop  का pdf प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख ले !


Daru ka theka आप कोनसे स्टेट में ले सकते हे:-

Daru ka theka आप Andhra Pradesh,Arunachal Pradesh,Assam,Bihar,Chhattisgarh,Goa,Gujarat,Haryana,Himachal Pradesh,Jammu and Kashmir,Jharkhand,Karnataka,Kerala,Madhya Pradesh,Maharashtra,Manipur,Meghalaya,Mizoram,Nagaland,Odisha,Punjab,Rajasthan,Sikkim,Tamil Nadu,Telangana,Tripura,Uttarakhand,Uttar Pradesh,West Bengal,Andaman and Nicobar Islands,Chandigarh,Dadra and Nagar Haveli,Daman and Diu,Delhi,Lakshadweep,Puducherry


No comments:

Post a Comment