Saturday 8 June 2019

Shop act registration या license online घर बेठे केसे करवाये?


Shop act registration या  license  क्या हे | shop act license kaise le 

दोस्तों यदि आप कोई Shop या दुकान  शुरू कर रहे हे या आप ने शुरु कर ली हे तो आप को राज्य सरकार के Labour डिपार्टमेंट में Shop & Establishment Act के तहत अपनी दुकान का registration करवाना  होता हैं.
इसी shop registration को Shop act license भी कहते हे. यह रजिस्ट्रेशन पहले Labour डिपार्टमेंट जा कर ऑफलाइन करवाना  होता था जो की अब Online होते हैं.  इसके लिए आपको अपने राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त एजेंसी से सम्पर्क करना होगा? तो मे यहाँ आप को इसी तरह की एक एजेन्सी के बारे मे बता कर आप की थोड़ी सी हेल्प कर देता हु.
नाम:-             License Wale
मोबाइल नंबर:-      85050 28787
फेसबुक से सम्पर्क:-  Fb.com/licensewale

व्हाट्स चैट के लिये निचे दिये गये लिंक पे क्लिक करे
https://wa.me/+918505028787
फीस:- यह फीस राज्यों के अनुसार हे जो की 500 रूपये से लेकर 5000 रुपये तक होती हे.
शॉप एक्ट रजिस्टर करवाने के बाद सर्टिफिकेट आने मे 3 दिन से लेकर 30 दिन तक लग जाते हे. एप्लीकेशन मिलने के बाद शॉप एंड कमर्शियल इंस्पेक्टर आपकी एप्लीकेशन की सत्यता प्रमाणित करेगा. एक बार सभी प्रकार की जांच से संतुष्ट होने के बाद आपको लाइसेंस दे दिया जाता हैं. जो की 1 साल 3 साल और 5 सालो तक का होता हे. इसको 1,3,5 वर्ष बाद आप फिर से अपनी दूकान के लाइसेंस का नवीनीकरण करा सकते हैं.

यह भी पढ़े :- खजाना सट्टा मटका

Shop act registration या  license  लेने के फायदे क्या हे:-

1 बिजनेस लोन लेने मे आसानी रहेगी.
2 सरकारी जुर्माने से छुटकारा.
3 बिजनेस पता फ्रूफ.
4 बिजनेस मे सरकारी योजनाओ का फायदा.
5 टैक्स मे छुट.
6 आसानी से चालू खाता खुलवाने मे.

Shop act registration या  license  के लिए किन किन Documents की जरुरत होती हे ?
तो दोस्तों यहाँ हमें Shop act license के लिए निचे दिये गये Information और Documents की जरुरत होगी.

Information Required For Shop Registration online:-

1. Name of firm ( दुकान या बिजनेस का नाम )
2. Address of Firm ( दुकान या बिजनेस का पता )
3. Name of Manager ( दुकान या बिजनेस के संचालक का नाम )
4. Nature of Establishment  Nature of shop , ( बिजनेस का प्रकार और किसका )
5. Number of Employees in Establishment , ( कर्मचारियों की संख्या )
6. Day of Holiday, etc ( किस किस दिन ऑफिस बंद रहेगा )

Documents Required for Shop act registration online:-

1. पैन  कार्ड
2. आधार  कार्ड
3. पासपोर्ट साइज़ फोटो.
4. Rent Agreement( किराया नामा )
5. लाइट बिल
तो दोस्तों आप को ये सभी दस्तावेज इस Shop act license को लेते समय जरुरत पड़ेगी? इसके आलावा आप उपर दी गई एजेंसी से भी सम्पर्क कर सकते हे.

दुकान का अर्थ शॉप एक्ट मे क्या हे?:- 

जब सरकारी विभाग में लाइसेंस आदि के काम में दुकान शब्द का प्रयोग किया जाता हैं तो वहां दूकान के मायने किसी दूकान, चाहें वो थोक सामान की हो या फूटकर सामन के से होती हैं. कोई भी व्यावसायिक रूप से प्रयोग में लाया जा रहा स्टोर रूम या गोदाम भी दुकान शब्द के अंतर्गत ही आते हैं.
व्यवसायिक फैक्ट्री, सिनेमा हाल, होटल आदि जगह दुकान शब्द के अंतर्गत नहीं आती इसलिए इनके रजिस्ट्रेशन के लिए अलग प्रोसेस फॉलो करना होता हैं.

Shops and Establishment act के प्रावधान:-

  1. Shop या दुकान के लिए काम शुरू करने के 30 दिनों से पहले इसका  पंजीकरण अनिवार्य  करवाने का प्रावधान हे .
  2. बिज़नेस या दुकान बंद कर देने की स्थिति में 15 दिनों के अन्दर labour department को सूचना देने का प्रावधान.
  3. कर्मचारियों के बीच दूकान खोलने  का समय, शॉप बंद करने का समय, लंच का टाइम, दुकान बंद दिन, ओवर टाइम राष्ट्रीय एवं धार्मिक छुट्टियों, आदि की जानकारी बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश बनाने का प्रावधान हे.
  4. दैनिक एवं साप्ताहिक कार्य के घंटों का ब्यौरा रखने का प्रावधान हे.
  5. महिलाओं बच्चों, युवा लोगों के रोजगार के लिए नियम. 
  6. न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने का प्रावधान.
  7. रोजगार और सेवा की समाप्ति के लिए नियम.
  8. नोटिस का प्रदर्शन और रजिस्टरों और रिकॉर्ड का रखरखाव.

Tag:- shop and establishment act registration onlineshop act registration online maharashtra, shop act registration online Rajasthanshop act registration online free rajasthan, this service available at Ajmer,Alwar,Banswara,Baran,Barmer,Bharatpur,Bhilwara,Bikaner,Bundi
,Chittorgarh,Churu,Dausa,Dholpur,Dungarpur,Hanumangarh,Jaipur,Jaisalmer,Jaisalmer,
Jalor,Jhalawar,Jhunjhunu,Jodhpur,Karauli,Kota,Nagaur,Pali,Pratapgarh,Rajsamand,Sawai
Sikar,Sirohi,Tonk,Sri Ganganagar,Udaipur. shop act license kaise banwaye.

1 comment:

  1. होकर सफलायस तबाकू सीगरेट फुड्स आयटम्स

    लोनावाला पूना महाराष्ट्र

    ReplyDelete