Sunday 30 May 2021

लेबर कांट्रेक्टर कैसे बने और लाइसेंस केसे ले? | labour contract license kaise le

 लेबर कांट्रेक्टर कैसे बने और लाइसेंस केसे ले ? labour contract act 1970

दोस्तों आज हम आप को बताएँगे की आप एक लाइसेंस ले कर सरकारी और प्राइवेट और एन जी  ओ आदि में मजदुर (labour) सप्लाई कर पेसे केसे कमा सकते हे.

दोस्तों फैक्टरियों, सरकारी और प्राइवेट कार्यों में सैकडों/हजारों की संख्या में लेबर (labour) की जरुरत होती है. यह लेबर सफाई कर्मचारी, लैब टेक्नीशियन, कंप्यूटर ओपरेटर से लेकर इंजिनीयर तक की जरुरत रहती हे. तो दोस्तों ज्यादा संख्या में लेबर की व्यवस्था कर पाना किसी भी कंपनी या फैक्टरी मालिक के बस में नहीं होता तो यह लोग इसके लिए लेबर कांट्रेक्टर (labour contract) से संपर्क करते हैं जो उन्हें जरूरत के हिसाब से लेबर उपलब्ध करा सकें.

मोटा मोटा देखे तो लेबर कांट्रेक्टर( labour contract) का काम - इसमें ठेकेदार, लेबर सप्लाई या आपूर्ति एजेंसी के रूप में कार्य करते हैं। ग्राहक के जरुरत के हिसाब से मजदूर (कुशल या अकुशल) को काम करने की जगह पर उपलब्ध करवाना लेबर कांट्रेक्टर का काम होता है। और इसके लिये labour contract act 1970 लाइसेंस लेना होता हे. में यहाँ आप को बता दू की राज्यों के अनुसार इसमें मिनिमम लेबर का नियम होता हे की इस लाइसेंस को लेने के लिये कम से कम इतने मजदुर होने चाहिये. अधिकतर राज्यों में इसकी सीमा 50 लेबर मिनिमम हे.

labour contract लाइसेंस लेने के लिये जरुरी दस्तावेज (डॉक्यूमेंट):-

1. कांट्रेक्टर का पहचान पत्र ( Aadhar card )

2. कांट्रेक्टर का पैन कार्ड ( PAN Card )

3. मोबाइल न. और ईमेल एड्रेस (Mobile Number & email address)

4. प्रमुख नियोक्ता के बिज़नेस का पंजीकरण प्रमाण-पत्र (Registration certificate of Principal employer)

5. फार्म-3 (Form-3 from Principal employer)

6. कार्यादेश (Work order)

7. कार्य का नाम और प्रकृति (Work details)

8. लाइसेंस फीस ( license fees चालान के रूप में)

labour contract केसे ले:- 

labour contract लाइसेंस लेने के लिये आप सीधे लेबर डिपार्टमेंट जा कर बनवा सकते हे. वहा जा कर उपर दिये गये डॉक्यूमेंट के साथ रजिस्ट्रेशन (Registration) फॉर्म भरे और इसकी फीस का चालान जमा करा कर आवेदन कर सकते हे.

इसके अलावा आप कंसलटेंट से भी बनवा सकते हे.

नाम               :- licensewale.com

कांटेक्ट नंबर  :- 85050 28787

फीस              :- 1000 रुपये

Labour contractor कैसे बने ? लेबर सप्लाई करने का काम कैसे शुरू करें

20 से कम संख्या में श्रमिकों का कांट्रेक्ट लेने का काम बिना Labour contractor licence के शुरू कर सकते हैं लेकिन यदि आप 50 या 50 इससे ज्यादा संख्या में श्रमिकों का कॉन्ट्रैक्ट लेते हैं तो आपको Labour contractor licence लेने की आवश्यकता होती है और 50 लेबर से कम पे इस लाइसेंस की जरुरत नहीं होती इसके साथ ही और भी बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है

Labour contractor का काम शुरू करने के लिए बहुत जरुरी होता है कि पहले आप एज अ लेबर कांट्रेक्टर काम और जिम्मेदारी ठीक से समझ लें इसके लिए आप कुछ समय किसी लेबर कांट्रेक्टर के पास हेल्पर के रूप में काम कर सकते हैं जिससे आपको यह मोटा – मोटा आईडिया हो जाता है कि एक लेबर कांट्रेक्टर को क्या – क्या समस्याएं आती है और उन्हें कैसे सुलझाया जाता है.

Labour contractor की जिम्मेदारी क्या होती है (Duties of labour contractor)

Contract Labour (Regulation & Abolition) Act, 1970 के अनुसार एक लेबर कांट्रेक्टर की जिम्मेदारी इस प्रकार हैं

1. Labour contractor प्रत्येक श्रमिक को मजदूरी के भुगतान के लिए जिम्मेदार होता है जो कि एक निर्धारित समयावधि पूर्ण होने से पहले देनी होती है.

2. लेबर कांट्रेक्टर की यह जिम्मेदारी होती है कि वह मुख्य नियोक्ता द्वारा नियुक्त किये गए प्रतिनिधि की उपस्थिति में श्रमिकों को पेमेंट का भुगतान करें

3. जब किसी कारणवश एक निश्चित समय कॉन्ट्रेक्टर लेबर को पेमेंट का भुगतान नहीं कर पाता है या कम भुगतान करता है तो मुख्य नियोक्ता की यह जिम्मेदारी होती है वह श्रमिकों को पेमेंट का भुगतान करें और इसकी भरपाई फिर वह बाद में कांट्रेक्टर के खाते से कर लेता है

4. श्रमिक के किसी कंपनी आदि के जिस विभाग में काम करते हैं, उसका प्रमुख नियोक्ता एक प्रतिनिधि को नियुक्त करता है जिसकी यह जिम्मेदारी होती है Labour को उनकी सेलेरी का भुगतान सही समय पर हो रहा हो और सेलेरी देते टाइम वह वहा उपस्थित रहे और यह सुनिश्चितनखत करें तय की गई निर्धारित सेलेरी लेबर श्रमिक को प्राप्त हो गयी है.

छोटे कांट्रेक्टर के रूप में काम कर अनुभव हाशिल करें:-

जब आप किसी कांट्रेक्टर के पास कुछ समय रहकर काम सीख लेते हैं तो फिर समय आता है कि आप अपने दम पर कॉन्ट्रैक्ट लेने का शुरू करें और यदि आप बीस से कम संख्या में श्रमिकों की डील करते हैं तो इसके लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है अतः जब तक आपका लाइसेंस नहीं बनता है तब तक आप एक छोटे कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम शुरू कर सकते हैं और अनुभव हाशिल कर सकते हैं

कंपनी आदि से संपर्क कर लेबर के लिए काम ढूंढे और कमाई शुरू करें:-

जब आप कांट्रेक्टर का काम ठीक से समझ लेते हैं और लाइसेंस आदि बनाकर सारी कानूनी आवश्यकताएँ भी पूरी कर लेते हैं तो अब समय आ गया है कि अपने बिजनेस का विस्तार करें और किसी व्यक्ति, कंपनियों और संस्था आदि से संपर्क कर कांट्रेक्ट प्राप्त करें और लेबर कांट्रेक्टर के रूप में कमाई शुरू करें.

आशा करते हैं अब आपको लेबर कांट्रेक्टर क्या होता है ? लेबर कांट्रेक्टर क्या सेवाएं दे सकता है ? क्या जिम्मेदारी होती है ? लेबर कांट्रेक्टर कैसे बने और लेबर सप्लाई करने का काम कैसे शुरू करें ? अच्छे से समझ आ गया होगा यदि अभी भी आपके मन में कुछ सवाल हैं तो बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं.

यह लाइसेंस आप कोन कोन से स्टेट में ले सकते हे:- Andhra Pradesh,Arunachal Pradesh,Assam,Bihar,Chhattisgarh,Goa,Gujarat,Haryana,Himachal Pradesh,Jammu and Kashmir,Jharkhand,Karnataka,Kerala,Madhya Pradesh,Maharashtra,Manipur,Meghalaya,Mizoram,Nagaland,Odisha,Punjab,Rajasthan,Sikkim,Tamil Nadu,Telangana,Tripura,Uttarakhand,Uttar Pradesh,West Bengal,Andaman and Nicobar Islands,Chandigarh,Dadra and Nagar Haveli,Daman and Diu,Delhi,Lakshadweep,Puducherry.


No comments:

Post a Comment